France beats Croatia to become world champion. Antoine Griezmann, Paul Pogba and Kylian Mbappe scored each goal for his team. Whereas, Mario Mandzukic from Croatia scored own goal. Also, Ivan perisic had a handball, which gave a free penalty to france team. Griezmann scored his fourth goal of the tournament. 19 years Old Kylian Mbappe became the second young footballer after Pele to scored a goal in world cup final.
बीती रात फीफा विश्वकप का फाइनल मैच रूस के लुझिनिकी स्टेडियम में खेला गया. फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर दूसरी बार विश्वकप खिताब जीता. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 के बड़े अंतर से हराया. इस मैच की जीत के हीरो एंटोइन ग्रीजमैन, पॉल पोग्बा और एम्बाप्पे रहे, जिन्होंने टीम के लिए एक-एक गोल मारे. जबकि फ्रांस के खाते में एक गोल क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मंजूकिच की गलती से आया. जिन्होंने अपने ही गोल पोस्ट में गोल मारा. वहीं, क्रोएशिया की ओर से भी दो गोल आए. टीम के स्टार फुटबॉलर इवान पेरिसिच और मारियो मंजूकिच ने एक-एक गोल मारे. इस हार के साथ ही लुका मोड्रिच की टीम का विश्वकप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. आपको बता दें, क्रोएशिया टीम अब तक पूरे टूर्नामेंट में अपराजय चल रही थी. लेकिन, फाइनल में मिली हार ने टीम को जरुर गहरा जख्म दिया.